Quoted By:
दिल ने ये कहा है दिल से मोहब्बत हो गई है तुमसे
आ हूँ
मेरी जान मेरे दिलबर मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो तुम भी मुझसे प्यार कर लो
ला ला ला
दिल ने ये कहा ...
तुम जो कह दो तो चाँद तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं
कैसा मंज़र है मेरी आँखों में कैसा एहसास है
पास दरिया है दूर सहरा है फिर भी क्यूँ प्यास है
कदमों में जहाँ ये रख दूँ मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेकरार हूं मैं ...
हे हे हे हे आ हा हा हा हा हा हा
हे हे हे हे आ हा हा
मेरी यादों में मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जां मुझे क्यूँ सताते हो तुम
आ हा हा हा हा हा
तेरी बाहों से तेरी राहों से यूँ न जाऊँगा मैं
ये इरादा है मेरा वादा है लौट आऊँगा मैं
दुनिया से तुम्हें चुरा लूँ थोड़ा इंतज़ार कर लो
जितना बेकरार हू